Aapnu Gujarat
બિઝનેસરાષ્ટ્રીય

सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न्स भरने की मियाद बढ़ाई

सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की मियाद ५ अगस्त तक बढ़ा दी हैं । ऐसे में उन करदाताओं को भारी राहत मिली है जिन्होंने किसी कारण से अब तक रिटर्न नहीं भरा था और आज आखिरी दिन भी भर पाने में सक्षम नहीं थे । इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, करदाताओं के सामने आ रही मुश्किलों के मद्देनजर वित्त वर्ष २०१६-१७ के लिए इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल करने की मियाद ५ अगस्त २०१७ तक बढ़ा दी गई हैं । इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से खबर आई थी कि २०१६-१७ का आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए सोमवार आखिरी तिथि हैं और इसमें किसी तरह की ढील देने का कोई प्रस्ताव नहीं हैं । अधिकारी ने कहा था आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि ३१ जुलाई हैं । इसे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं हैं । विभाग के पास इलेक्ट्रॉनिक रुप में पहले ही दो करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं । विभाग ने करदाताओं से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की हैं । विभाग ने आईटीआर में करदाताओं से नोटबंदी के दौरान पिछले साल ९ नवम्बर से ३० दिसम्बर के बीच बैकों में २ लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा कराने की भी जानकारी मांगी हैं । इसके अलावा विभाग ने आयकर रिटर्न में नोटबंदी के दौरान ५०० और १००० रुपये के अमान्य घोषित किए जा चुके नोटों के जमा कराने की भी जानकारी मांगी हैं ।

Related posts

ટકલાની ધરપકડથી દાઉદ ગેંગને મોટો ફટકો : ઉજ્જવલ નિકમ

aapnugujarat

અડવાણી ચૂંટણી લડશે કે કેમ તેને લઇને પાર્ટી નેતાઓ મૌન

aapnugujarat

Accident at Yamuna Expressway, 1 died, several injured

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1