Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२०१९ में कोई नहीं कर सकता मोदी का मुकाबलाः नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को साफ किया कि दिल्ली की गद्दी पर पीएम नरेन्द्र मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं । बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं हैं । २०१९ में मोदी ही पीएम होंगे । नीतीश से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या २०१९ में मोदी फिर से पीएम बनेंगे । इस पर उन्होंने कहा कि २०१९ में दिल्ली की कुर्सी पर कोई काबिज नहीं होगा । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साथ ही अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी आरजेडी पर खुलकर हमला बोला । लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली आरजेडी पर काफी हमलावर नजर ओ सीएम ने साफ किया कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी से समझौता नहीं कर सकते हैं। नीतीश ने कहा कि तेजस्वी यादव से हमने केवल सीबीआई छापों पर सफाई देने के लिए कहा था । लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे । क्योंकि उनके पास कुछ कहने के लिए था ही नहीं । ऐसे में मेरे लिए गठबंधन चलाना संभव नहीं था । नीतीश ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग धर्मनिरपेक्षता की आड़ में धन कमाने में लगे हुए थे । इसे मैं कैसे बर्दाश्त कर सकता था । मेरे लिए दो ही रास्ते थे या तो भ्रष्टाचार से समझौता करता या फिर मुझे और आलोचना झेलनी पड़ती । मैं किसी आलोचना से२ परेशान नहीं हूं । उनके लिए धर्मनिरपेक्षता का मतलब इसकी आड़ में चादर ओढ़कर संपत्ति अर्जित करना हैं । मेरे उपर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी का समर्थन करने के कारण भी हमले हुए, लेकिन में शुरु से इसके साथ था । गरीबों को अच्छा लगा कि बड़े लोगों पर हमला हुआ हैं । ८० फीसदी लोगों के पास तो १०००-५०० के नोट ही नहीं थे । बेनामी संपत्ति पर कड़ाई के पक्ष में मैं था । अब अगर किसी की बेनामी संपत्ति पर छापा पड़ा तो क्या मैं उसका समर्थन नहीं करता ।

Related posts

ભાજપ-સંઘ કર્ણાટકમાં કેન્દ્રિય તાકાતનો ઉપયોગ કરી સરકારને અસ્થિર બનાવવા માંગે છે : મલ્લિકાર્જુન ખડગે

aapnugujarat

गिरिराज का हमला : पटना में बारिश से तबाही के लिए नीतीश और सुशील जिम्मेवार

aapnugujarat

આરુષિ કેસ : તલવાર દંપત્તિ આજે જેલમાંથી આખરે મુક્ત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1