Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

१८ सितम्बर से बीएसपी प्रमुख मायावती हर महिने करेगी रैलियां

राज्यसभा से इस्तीफे के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने दलितों के मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया हैं । वह हर महिने की १८ तारीख को दो मंडलों की एक रैली करेगी । अभियान की शुरुआत १८ सितम्बर २०१७ से होगी और १८ अक्टूबर २०१८ तक चलेगा । उसके बाद इन १८ मंडलों की एक एक विधानसभा में सभाएं होगी । प्रदेश की किसी एक विधानभा में खुद मायावती पहुंचेगी । नई दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों, को ओर्डिनेटरों विधायकों राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी राय से उन्होंने यह निर्णय लिया हैं । मायावती इन रैलियों मंे सहारनपुर दंगे और दलितों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाएगी । वह लोगों को बताएगी कि दलितों की आवाज बुलंद करने के लिए ही उन्होंने राज्य सभा से इस्तीफा दिया हैं  । मायावती ने बैठक में भी कहा की सोची समझी साजिश के तहत उन्हें सहारनपुर दंगों का मुद्दा नहीं उठाने दिया गया ।मेरी आवाज के दबाने के लिए वहां केन्द्र सरकार के मंत्रियों ने नारेबाजी की । ऐसे में इस्तीफा देकर लोगों के बीच जाकर उनकी आवाज उठाना ही बेहतर होगा ।  मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी लोगों को बडे पैमाने पर संगठित कर भाजपा और एनडीए को सत्ता से बाहर करके जातिवादी और तानाशाही रवैये से जनता को मुक्ति दिलाएगी । उन्होंने कहा कि १८ अगस्त से ही अभियान शुरु करने की तैयारी थी । लेकिन बारिश को ध्यान में रखते हुए १८ सितम्बर से अभियान शुरु किया जाएगा । १८ तारीख को ही कार्यकर्ता सम्मेलन रखने की वजह यह हैं कि १८ जुलाई को ही सहारनपुर दंगो का मुद्दा उठाया और उसी दिन मुझे राज्यसभा से इस्तीफा देना पडा । दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रम भी १८ तारीख को ही होंगे ।

Related posts

कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने को लेकर पाकिस्तान हरकत में

aapnugujarat

प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिश्केक पहुंचे

aapnugujarat

ટિકિટ બુક કરાવતી વેળા જ પૈસા ચુકવવાની જરૂર નથી : રેલવે દ્વારા નવી સ્કીમ જાહેર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1