Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

निठारी कांडः सुरेन्द्र कोली और पंढेर को फांसी की सजा सुनाई

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने सनसनीखेज निठारी हत्याकांड से जुड़े एक २० वर्षीय युवती के अपहरण, हत्या और दुष्कर्म के मामले में कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू सहायक सुरेन्द्र कोली को फांसी की सजा सुनाई हैं । सीबीआई ने २९ दिसम्बर २००६ को यह मामला दर्ज किया था और यह निठारी कांड में दर्ज आठवां मामला हैं । यह मामला पिंकी सरकार की हत्या से जुड़ा हैं । सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने दोनों को दोषी करार दिया था । फैसला सुनाए जाने के वक्त कोली और पंढेर अदालत अदालत में ही मौजूद था । अदालत का फैसला आने के तुरंत बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया । पंढेर जमानत पर रिहा चल रहा था । अदालत ने अभियोजन पक्ष के वकील जे पी शर्मा की दलीलों पर गौर किया । शर्मा ने अदालत से कहा कि वैज्ञानिक तथ्यों से यह साबित हो चुका है कि कोली ने युवती का अपहरण किया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी । उसने सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी की । घटना पांच अक्टूबर २००६ की हैं, जब पीडिता अपने कार्यालय से घर लौट रही थी और निठारी में पंढेर के घर के सामने से गुजर रही थी । कोली ने महिला की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और खोपड़ी घर के पिछले हिस्से में फेंक दी जिसे सीबीआई ने बाद में बरामद किया । खोपड़ी का डीएनए पीडिता के माता पिता के डीएनएस से मैच कर गया । कोली के पास बरामद पीडिता के कपड़ों की पहचान भी उसके माता -पिता ने की थी । अदालत ने अपने फैसले में कहा कि पंढेर इस पूरी आपराधिक साजिश में शामिल था । यह बेहद खौफनाक मामला २००६ में सामने आया था, जब पुलिस ने नोएडा के निठारी में स्थित पंढेर के घर के पास से १६ लोगों की खोपडियां और हड्डियां बरामद की । जिनमें से अधिकांश बच्चों की थी । मामले में प्रकाश में आने से पहले निठारी की झुग्गियों से कई बच्चे गायब हो चुके थे । एसे बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायतें नजरअंदाज की । कोली पर बच्चों को चॉकलेेट मिठाई वगैरह का लालच देकर फुसलाकर घर बुलाने, उनकी हत्या करने और उनके शवों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था । कोली पर मानव मांस भक्षण का आरोप भी था । वह पीडितों के शरीर के अंगों, हड्डियों और उनके सामान घर के पिछले हिस्से में बने एक गड्ढे में फेंक देता था ।

Related posts

બંગાળમાં ગઠબંધનના નેતા બનવા મમતા બેનર્જીના નાટક : પ્રસાદ

aapnugujarat

कर्नाटक चुनाव में ‘मठ’ और ‘वोट’ के रिश्ते को साधने की कवायद

aapnugujarat

સેન્સેક્સમાં ૭૬૦ પોઈન્ટનો કડાકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1