Aapnu Gujarat
મનોરંજન

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में संजय बारू का रोल अक्षय निभाएंगे

पॉलिटिकल फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अक्षय खन्ना मशहूर पॉलिटिकल कॉमेंटेटर और पॉलिसी एनालिस्ट संजय बारू का किरदार निभाते नजर आएंगे । बारू फिलहाल ‘इंडियन चैम्बर्स कॉमर्स इंडस्ट्री (फिक्की)’ में सेक्रेटरी के रूप मेें कार्यरत हैं ।
यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है जो प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके समय को बताएगी । बारू पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मई २००४ से अगस्त २००८ तक मीडिया अडवाइजर थे और उन्होंने २०१४ में लोकसभा चुनावों के आसपास अपनी बुक रिलीज की थी । जहां फिल्म में अक्षय संजय बारू के रोल में नजर आएंगे तो वहीं यूके में पैदा हुए इंडियन ऐक्टर अर्जुन माथुर इसमें कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के किरदार में दिखेंगे ।
इस प्रॉजेक्ट से जुड़ने के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, मैं इस फिल्म से जुड़कर रोमांचित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं जो कि कई स्तर पर गेम चेंजर होगी । संजय बारू की किताब को लेकर अक्षय कहते हैं, किताब को जिस तरह उन्होंने बैलेंस दिया है, उसकी प्रशंसा किए जाने की जरूरत हैं ।
बता दें, फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट (३५) निभाएंगी जबकि बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले करेंगे ।

Related posts

‘દે દે પ્યાર દે’ ને લઇ રકુલ પ્રિત આશાવાદી

aapnugujarat

समीक्षक मेरे काम की तारीफ करते हैं तो मैं डर जाता हूं : सलमान

aapnugujarat

जायरा के एक्टिंग छोडऩे पर फारूक अब्दुल्ला बोले- शायद बॉयफ्रेंड ने कहा हो एक्टिंग छोड़ दो

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1