Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जॉब करती युवती के पर्स की लुट करके बाइकर्स फरार

शहर में देर रात को घर वापस आती महिलाओं की सुरक्षा फिर एक बार खतरे में पड गई है । शहर के सेटेलाइट और दूधेश्वर क्षेत्र में रात को नौकरी पर से घर वापस आती महिला के पास से बाइक पर आये दो शख्स पर्स की लूट करके फरार हो जाने की घटना हुई है । जिसमें दूधेश्वर क्षेत्र में लूट के दौरान रोड पर गिरी महिला को सिर में गंभीर रूप से चोटें आने पर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई है । पुलिस ने इस बारे में अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । अहमदाबाद शहर में देर रात तक महिलाओं और युवती बाहर जा सकती है और वह सुरक्षित अपने घर पहुंचती है, लेकिन अब अकेली घर वापस आती महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न खड़े हो गये है । गत रात को नौकरी पर से घर वापस आ रही दो महिला के पास से लूट चलायी होने की घटना हुई है । शाहीबाग क्षेत्र में स्थित अलंकार सोसायटी में विभूतीबहन दवे (उम्र.५७) अपने मां-पिता के साथ रहती है और कालुपूर क्षेत्र में स्थित एक पीढी में अकाउन्ट के तौर पर नौकरी करती है । गत दिन शाम को साढ़े ७ बजे के करीब विभूतीबहन और उनकी भाभी वंदनाबहन जयूपीटर स्कूटर लेकर नारणपुरा से घर तरफ जाने के लिए निकली थी । पोने ८ बजे के करीब वह दूधेश्वर पानी की टंकी के पास पहुंची तब बाइक पर आये दो अज्ञात शख्स में से एक शख्स ने विभूतीबहन के भाभी के हाथ में रहा दो पर्स को छीन लिया था, जिसकी वजह से विभूतीबहन ने स्कूटर पर से नियंत्रण गंवाया था और दोनों रोड पर गिर गई थी । दोनों लुटेरे वहां से पर्स की लूट करके फरार हो गये थे । घटना की वजह से आसपास के लोग वहां एकत्र हो गये थे । विभूतीबहन और उनकी भाभी वंदनाबहन को सिर में गंभीर चोटें आने से दोनों को तुरंत उपचार के लिए शाहीबाग की निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई है । लूटेरे ने पर्स में रहे मोबाइल फोन, नकद १० हजार रुपये और अन्य चीजवस्तु मिलाकर कुल १८५०० रुपये की मालसामान की लूट की गई थी ।

Related posts

વટવામાં ચાર વર્ષની બાળકી સાથે દુષ્કર્મ કરનાર આરોપીને ૧૦ વર્ષની કેદ

aapnugujarat

રાજ્યમાંથી જપ્ત દારૂ નર્મદાના પાણી કરતાય વધી જાય તેમ છે : સી.જે. ચાવડા

aapnugujarat

જિલ્લા કલેકટરે વડોદરા જિલ્લા આયોજન મંડળની નવીનીકરણ પામેલી કચેરીનું લોકાર્પણ કર્યુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1