Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन को भाया निर्मला का नमस्ते, डोकलाम के बाद गर्मजोशी

देश की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जब सिक्किम में चीन सीमा पर अग्रिम चौकियों के दौरे पर पहुंची तो उन्हों ने चीने सैनिकों को नमस्ते कहना भी सिखाया । यह तस्वीर खुब वायरल भी हुई । अब चीन ने निर्मला सीतारमण के इस दोस्ताना अंदाज की खुब तारीफ की है । चीन के सरकारी अखबार ने अपने लेख के जरिए इस द्दश्य को डोकलाम विवाद के बाद सबसे गर्मजोशी भरा पल बताया है । सीतारमण ग्रीटिंग्स सेंड्‌स वोर्म सिन्नल शीर्षक के साथ लिखा है, भारतीय रक्षा मंत्री का पारंपरिक तौर पर चीनी सैनिकों को नमस्ते कहना यही दिखाता है कि वह सीमा पर शांति बनाए रखने के पक्ष में है और अब भविष्य में किसी तरह का विवाद नहीं चाहती । लेख में कहा गया है यह भारत और उसके लोगो का सच्चा और जिम्मेदारी भरा व्यवहार है । डोकलाम विवाद से पहले और बाद में चीनी सरकार अपने नागरिको के समर्थन के साथ सीमा बनाए रखने की उम्मीद कर रही थी । लेकिन भारत के लोगो की उनके देश की बोर्डर पोलिसी को लेकर समझ थोडी अस्पष्ट और अराजक है । कुछ भारतीय मानते है कि नई दिल्ली चीन की इच्छाशक्ति को रौंदने के लिए कडे कदम उठाएगा । यह भी कहा की चीन से लगती सीमा पर हाल के सालों में भारत ने सेना की मुस्तैदी बढाई है । हालांकि, इस लेख में भारत से चीन की चिढ भी साफ दिखा । चीन की अंतरराष्ट्रीय रणनिती में भारत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया है । भारत का विकास चीन से पीछे है । दोनो देशों के बीच दोस्ताना संबंध ही सबसे बेहतर विकल्प है । दोनो देशो को जोखिम नियंत्रित करना चाहिए ।

Related posts

દલાઇ લામા આગામી વર્ષે તાઇવાનની યાત્રા કરે તેવી શક્યતા

editor

India leading nation of origin for international migrants in 2019 with 17.5 million strong dispersal : UN

aapnugujarat

અમેરિકામાં બે લાખ ભારતીય વિદ્યાર્થીઓને મળેલી રાહત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1