Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कोरिया साथ बातचीत नाकाम या कामयाबी मिलेगी : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ अपनी प्रस्तावित बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है । ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया से बातचीत या तो बिना किसी नतीजे के खत्म होगी या फिर यह दुनिया के लिए सबसे बड़ी डील होगी जिससे दोनों देशों के बीच तनाव घटेगा । वेस्टर्न पेंसिलवेनिया में शनिवार को रिपब्लिकन कांग्रेसनल कैंडिडेट रिक सैकोन के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधी करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें लगा कि बातचीत में प्रगति संभव नहीं है तो वह जल्द ही उसे छोड़ देंगे । ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उत्तर कोरिया शांति चाहता है और यह उसके लिए सबसे उपयुक्त समय है । ट्रंप और किम की मुलाकात का समय और स्थान अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह बहुप्रतीक्षित मुलाकात मई के आखिर में हो सकती है । ट्रंप ने कहा, किसे पता कि क्या होने वाला है । उन्होंने आगे कहा, अगर मुलाकात होती हैं तो मैं या तो तेजी से बातचीत को छोड़ दूंगा या हम एक साथ बैठकर दुनिया के लिए सबसे शानदार समझौता करेंगे । ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात का चौंकाने वाला ऐलान किया था । दरअसल वाइट हाउस का दौरा करने आए दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप को उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बातचीत के न्योते की जानकारी दी थी । इससे पहले वॉशिंगटन में ट्रंप ने संभावित बातचीत को अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए कहा था कि उत्तर कोरिया इस बात पर सहमत हो गया है कि जबतक प्रस्तावित मुलाकात नहीं होती, तब तक वह कोई मिसाइल परीक्षण नहीं करेगा ।

Related posts

ઈઝરાયલમાં કામ કરવા ભારતના હજારો કામદારોની ભરતી કરાશે

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયા પર વૈશ્વિક દબાણ વધારવા અમેરિકા અને બ્રિટનનું વિશ્વના દેશોને આહ્વાન

aapnugujarat

अमेरिका हमेशा भारत का भरोसेमंद मित्र बना रहेगा : व्हाइट हाउस

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1