Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कक्षा-१ से ८ में (NCERT) का कोर्स पढाया जायेगा

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा गुजरात के विद्यार्थी आसानी से पास कर सके इसके लिए NCERT (नेशनल काउन्सिल ऑफ एज्यूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेइनिंग) का कोर्स चरणबद्ध कार्यान्वित किया जा रहा है । राज्य सरकार द्वारा आगामी शैक्षणिक वर्ष २०१८-१९ में कक्षा-१ से ८ में (NCERT) का कोर्ष दाखिल किया जाएगा, जिसके तहत प्राइमरी में कई विषय बदले जायेंगे । कक्षा-१२ साइंस के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सीबीएसई बेइज कोर्स में से एन्ट्रन्स टेस्ट ली जाती होने से शिक्षा विभाग द्वारा नये शैक्षणिक वर्ष से जीसीईआरटी के बजाय NCERT बेइजड कोर्ष लागू होगा, जिसे चरणबद्ध कार्यान्वित किया जाएगा । इसके लिए गणित और विज्ञान के विषय के विशेषज्ञ की मदद ली गई है । कक्षा-१ में भाषा, गणित और पर्यावरण के लिए कॉमन बुक थी इसमें से गणित का विषय अलग किया जाएगा । कक्षा-२ में गणित और पर्यावरण विषय के लिए एक ही पुस्तक था । इसके बदले में दोनों विषय के अलग-अलग पुस्तक आयेंगे । कक्षा-३ में गणित, पर्यावरण और भाषा के विषय बदले जायेंगे । कक्षा-४ में गणित और पर्यावरण के विषय बदले जायेंगे

Related posts

બનાસકાંઠા માં બેસ્ટ મુસ્લિમ ટીચર એવોર્ડ એનાયત કરાયા..

aapnugujarat

ક્વિન્સલેન્ડ, ઓસ્ટ્રેલિયાના શિક્ષણ વિભાગ અને કેલોરેક્સ ફાઉન્ડેશનના સંયુક્ત ઉપક્રમે વિદ્યાર્થીઓમાં બહેતર સાંસ્કૃતિક સમજ વધારવાનો પ્રયાસ

aapnugujarat

ગુજકેટનું પરિણામ જાહેર : ૯૯થી પણ વધુ પર્સેન્ટાઇલ મેળવનાર ૧૩૨૭ વિદ્યાર્થી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1