Aapnu Gujarat
રમતગમત

आप फाइनल में इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते : शाकिब

निदाहास ट्रोफी के फाइनल में आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले तक बांग्लादेश की टीम फेवरिट मानी जा रही थी । भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे । लेकिन दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी । पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित २० ओवरों में ८ विकेट के नुकसान पर १६६ रन बनाए । जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट पर १६६ रन बनाकर मैंच जीत लिया । मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने नतीजे पर निराशा तो जतायी लेकिन साथ ही इस मुकाबले को शानदार भी बताया । शाकिब ने कहा, आप फाइनल में इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते । इस मैच में सब कुछ था, मुझे लगता है कि हम शानदार खेले । बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि इस मैच में कोई भी जीत सकता था लेकिन जीत का श्रेय भारतीय टीम, विशेषकर दिनेश कार्तिक को जाता है । उन्होंने संयम बनाए रखा । आखिरी ओवर सौम्य सरकार को देने के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम १८वां और १९वां ओवर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को देना चाहते थे । अगर रूबेल ने १९वें ओवर में १५ रन दिए होते तो आकिरी ओवर में २० के करीब रन हम बचा सकते थे लेकि ऐसा हुआ नहीं । शाकिब ने भारत की जीत में ८ गेंदो पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से २९० रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक की खुलकर तारीफ की । उन्होंने कहा, रूबेल की लेंथ में ज्यादा कमी नहीं थी लेकिन पूरा श्रेय कार्तिक को जाता है । कार्तिक ने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का लगाया । ऐसा करना संभव नहीं होता ।

Related posts

પુજારા – રહાણેનું ટેસ્ટ ટીમમાં સ્થાન જાેખમમાં

editor

धौनी की बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ़्तार

editor

रोहित जानते हैं कब प्रहार करना है, कब पारी बनानी है : श्रीकांत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1