Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में २५ से ज्यादा प्लोट में बनेगा ‘पे एंड पार्क’

शहर में प्रतिदिन ट्राफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है । एक अनुमान के अनुसार शहर में प्रतिदिन ७०० नये वाहन रोड पर चलायी जाती है । इसके सामने सार्वजनिक परिवहन की एएमटीएस और बीआरटीएस जैसी सेवा कम पड गई है । लारी-गल्ला के अतिक्रमणयुक्त रास्ते, रोड पर की कॉमर्शियल बिल्डिंग के रोड पर ही पार्क होते वाहन आदि समस्या से वाहनचालक परेशान है । हाईकोर्ट द्वारा भी इस मामले में प्रशासन को अक्सर फटकार लगाया जा रहा है । इसी वजह से सत्ताधीशों ने शहर के ट्राफिक की समस्या आसान करने के लिए जोन वाइज पार्किंग के लिए करीब २५ से ज्यादा प्लोट को डेवलप करने की दिशा में आयोजन शुरू किया गया है । आगामी दो महीनों में यह प्लोट में पे एंड पार्क की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।अभी शहर के रास्ते पर ७.५० लाख कार, २८ लाख टूव्हीलर, १.२५ लाख ऑटोरिक्शा, ३८०० लक्जरी बस, ३००० ट्रक तथा एएमटीएस और बीआरटीएस, एसटी की बस के अलावा बाहर के इलाकों से आते निजी वाहन, ट्रक आदि कई क्षेत्र में ट्राफिकजाम रहता है । जिस प्रकार से हररोज के ७०० नये वाहन शामिल हो रहे है इसे देखकर आगामी पांच वर्ष के बाद १२.७७ लाख नये वाहन शामिल होंगे । इसके सामने रोड की वर्तमान क्षमता की जांच करने पर भविष्य के ट्राफिक का विचार करने पर सत्ताधीश भी चौंक गये है । फिलहाल में हाईकोर्ट में टूटे हुए रोड के मामले में सत्ताधीशों को अंतिम फटकार लगाते हुए न्यायाधीश ने पार्किंग के प्रश्न में भी प्रशासन को सख्त शब्दों में फटकार लगायी है । पार्किंग की व्यवस्था नहीं रखते मोल और होस्पिटल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की सूचना दी है । इस दौरान वहीवटी प्रशासन ने शहर में गंभीर बन रही ट्राफिक की समस्या को आसान करने के लिए जोन वाइज पार्किंग के लिए करीब २५ से ज्यादा प्लोट की खोज शुरू कर दी है । आगामी दो महीने में यह प्लोट में पे एंड पार्क की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी ।

Related posts

राज्य में फेयर प्राइज दुकानदारों की हडताल स्थगित रखी गई

aapnugujarat

શિન્જોના સ્વાગત માટે તૈયારી : રોડ શો માટે નકકી રૂટ પર ગ્રાન્ડ રીહર્સલ થયું

aapnugujarat

સાયલા પાસેથી દારૂના ટ્રક ડ્રાઇવરનું અપહરણ કરવાના મામલે ક્રાઈમ બ્રાન્ચની ફરી એકવાર છબિ ખરડાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1